लव शायरी : जिसे देखो उसे दिवाना कर दो

लव शायरी : जिसे देखो उसे दिवाना कर दो

2 Line Hindi Shayari
2 Line Hindi Shayari
इतनी दिलक़श आँखें होने का ये मतलब तो नही,
कि जिसे देखो उसे दिवाना कर दो।

हम ने रोती हुई आँखों को हसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।

जिन्हे सांसो की महक से ईश्क महसूस ना हो,
वो गुलाब देने भर से हाल-ए-दिल क्या समझेंगे।

मोहब्बत हमारी भी, बहुत असर रखती है,
बहुत याद आयेंगे, जरा भूल के तो देखो।

नफरत के बाजार में मोहब्बत बेचते है,
कीमत में सिर्फ और सिर्फ दुआ ही लेते है।

हर कदम पर जिन्दगी एक नया मोड लेती है,
कब न जाने किसके साथ एक नया रिश्ता जोड देती है।

No comments

Theme images by merrymoonmary. Powered by Blogger.