हिंदी शायरी : जिंदगी की रफ्तार बहुत तेज चलती है
हिंदी शायरी : जिंदगी की रफ्तार बहुत तेज चलती है
![]() |
Hindi Sad Shayari |
हमारे सिर्फ उनके लिए जो बेहद खास हैं।
शौंक नहीं है मुझे अपने जज़्बातों को यूँ सरेआम लिखने का,
मगर क्या करूँ अब जरिया ही ये है तुझसे बात करने का।
मोहब्बत कोई तस्वीर नहीं जनाब जो देख लोगे,
एक एहसास है जो चुपके से दिल में दस्तक देता है।
जिंदगी की रफ्तार बहुत तेज चलती है साहब,
एक दिन कुछ ना लिखो तो लोग भुलने लगते हैं।
मै तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी।
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना,
नाराज वो होते है जिसे खुद पर गुरुर होता है।
No comments