लव शायरी : बस नजरो से देख लेना था
लव शायरी : बस नजरो से देख लेना था
![]() |
Love Shayari in Hindi |
मुझे न सुकून हैं कर दे रिहा,
हाल ये मेरा देख जरा,
होश हैं बाकि मुझमें कहा.
तुम्हारी लवली आँखों ने हमें ऐसे आकर्षित किया,
कि सबको नेगलेक्ट करके तुम्हें ही सेलेक्ट किया.
चाहो तो दिल से हमें मिटा देना,
चाहो तो हमें भुला देना,
पर ये वडा करो कि आये जो कभी याद हमारी,
तो रोना नहीं बस मुस्कुरा देना.
बस नजरो से देख लेना था,
अगर तम्मना थी आजमाने कि,
हम तो बेहोश यु ही हो जाते,
क्या जरुरत थी मुस्कुराने कि.
No comments