कितना प्यार है तुमसे वो लफ्ज़ों 💋 के सहारे
Romantic Shayari, Latest Romantic Shayari in Hindi, 2018 Romantic Shayari
![]() |
Romantic Shayari in Hindi |
वो लफ्ज़ों 💋 के सहारे कैसे बताऊ..
महसूस 🤔 कर मेरे एहसास को,
अब गवाही कहाँ से लाऊँ…❤️
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने है हम तेरे जो हर वक़्त,
तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है।
तूम मेरी चाहत की वो डोर हो,
जिसे मैं ज़िंदगी भर तेरे साथ
हवा में उड़ना चाहता हूँ।
सुनो…☺️
तुम्हे सुने बिना…
मुझसे एक पल भी नहीं रहा जाता,
बस दिन भर मेरे सामने रहो ☺ ️
तुम बोलती रहो और मैं तुम्हारी,
आवाज़ सुनता रहूँ।
❤️+•Love You Forever•+❤️
चल चले उस मोहब्बत के जहाँ में,
जहाँ मेरी आँखे कभी ना नम हो,
मेरे दामन में भरी रहे खुशिया तेरी मोहब्बत से,
और वो मोहब्बत कभी ना कम हो।❤️
No comments