टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
Valentine Day Shayari, Romantic Shayari, Love Shayari
![]() |
Valentine Day Shayari |
बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िन्दगी में प्यार तो कोई प्यार में ज़िंदगी दे जाता हैं।
🌹🌹🌹Happy Rose Day...🌹🌹🌹
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब ही तेरे गुलसन का,
तेरे सिवाये मुझ पर किसी का हक नहीं।
🌹🌹🌹Happy Rose Day...🌹🌹🌹
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको।
🌹🌹🌹Happy Rose Day...🌹🌹🌹
No comments