तमन्ना है मेरे मन की, हर पल साथ तुम्हारा हो
तमन्ना है मेरे मन की, हर पल साथ तुम्हारा हो
![]() |
Love Shayari in Hindi |
छोटी-छोटी बातो से आप ना रूठे,
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
कब तक दूर भागोगी एक दिन तो बात होनी है,
खुश्बू की भावरों से मुलाकात तो होनी है,
तडपकर कर यूँ ना रोको अपनी मोहब्बत को,
प्यार के मौसम की बरसात तो होनी है।
❤”तमन्ना है मेरे मन की, हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसें चलें मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।❤
No comments