सैड शायरी - याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो - Sad Shayari in Hindi
सैड शायरी - याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो - Sad Shayari in Hindi
![]() |
Sad Shayari in Hindi |
तुम ही हो मेरे लबों की हंसी तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे !!
भेज दूंगा सब तुम्हे मैं जो प्यार का अहसास है।
शब्द में सिमटी हुई ये बस तुम्हारी प्यास है।
जान-ए-तन्हा पे गुजर जायें हजारो सदमें,
आँख से अश्क रवाँ हों ये ज़रूरी तो नहीं
बड़े प्यार से पराया कर देतें है
वो लोग जो प्यार से भी प्यारे होते हैं
रोज साहिल से समंदर का नजारा न करो,
अपनी सूरत को शबो-रोज निहारा न करो,
आओ देखो मेरी नजरों में उतर कर खुद को,
आइना हूँ मैं तेरा मुझसे किनारा न करो।
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,
याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।
No comments