दिल शायरी - आँखों को जब किसी की चाहत हो जाती है - Dil Shayari in Hindi
दिल शायरी - आँखों को जब किसी की चाहत हो जाती है - Dil Shayari in Hindi
![]() |
Dil Shayari in Hindi |
आँखों को जब किसी की चाहत हो जाती है,
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है,
💖💚कैसे भूल सकता है 💚💖,
कोई किसी को ‘ऐ’ दोस्त जब किसी,
को किसी की आदत हो जाती है,
💖💚💖💚💖
मोहब्बत कुछ इस कदर हो जाती है,
उसे के रब से पहले उसकी इबादत हो जाती है.
💝💝
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुकद्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
इतना चाहूँ मैं तुम्हें कि तू हर रिश्ता भूल जाये और,
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं !!
💙💙
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने!
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने!
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल!
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!
No comments