लव शायरी : बड़ा ग़ज़ब किरदार है मोहब्बत का - Hindi Love Shayari
लव शायरी : बड़ा ग़ज़ब किरदार है मोहब्बत का - Hindi Love Shayari
![]() |
Hindi Love Shayari |
बड़ा ग़ज़ब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी तो हो सकती है पर खतम नहीं।
कुछ कहना था इन हवाओ से,
कुछ पूछना था इन फिजाओ से,
बेवजह तो कुछ भी ना होता,
फिर यह इश्क कैसे हो जाता है,
इन निगाहो से।
एक परिंदे का दर्द भरा फ़साना था,
टूटे थे पंख और उड़ते हुए जाना था,
तूफान तो झेल गया पर हुआ एक अफसोस,
बही डाल टूटी जिस पर उसका आशियाना था। 😥 😥 😥 😥 😥 😥
ना मै तूझे खोना चाहता हूं,
ना मै तेरी याद में रोना चाहता हूं,
जब तक सांसे है इस जिंदगी के,
बस तेरे साथ जीना चाहता हूं।
मुझे नहीं पता कि बाहर मोसम कैसा है,
पर मेरे दिल में तो तेरे यादो ने तूफ़ान मचा रखा है।
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
जैसा भी हो एहसास जता देना चाहिए,
दिल मे जो बता देना चाहिए,
तन्हा रहने से तो अकेले रहना अच्छा है,
इंतेजार से तो इनकार ही अच्छा है,
यूं काश, शायद की चाह मे खुद का दिल दुखाना नही चाहिए,
एहसास जैसे भी हो बता देने चाहिए।
Nice Work Keep it up..
ReplyDeletehttps://www.talimpk.com/spotify-premium-apk.html