हिंदी कविता : हम तो हनुमानजी के भक्त हैं
हिंदी कविता : हम तो हनुमानजी के भक्त हैं
![]() |
HIndi Poem |
भाई लोग पटाखें फोड़ देते हैं।
वो कहते हैं दिए जलाओ,
भाई लोग बम पटाखे फोड़ देते हैं।
ये परम्परा अनादि काल से चली आ रही हैं।
प्रभु ने कहा था, हनुमान,
मइया सीता का पता लगाकर आओ,
और हनुमान जी लंका फूंक आये थे,
प्रभु ने कहा कि संजीवनी बूटी ले आओ,
हनुमानजी पूरा पहाड़ उठा लाये।
आज हमार कोनो गलती नाही हैं,
हम तो हनुमानजी के भक्त हैं।
For more Hindi Poem Click Here
No comments