2 लाइन शायरी : दुआ में मांग चुके हैं तुझे
2 लाइन शायरी : दुआ में मांग चुके हैं तुझे
![]() |
2 Line Shayari |
अफ़सोस तो वो करे, जिन्हे हम ना मिले।
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने तो बहुत होंगे,
लेकिन हमारी बेचैनियो की वजह सिर्फ तुम हो!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो।
ना कोई किसी से दूर होता है,
ना कोई किसी के करीब होता है,
खुद चलकर आता है जब कोई….
किसी का नसीब होता है।
दुआ में मांग चुके हैं तुझे…
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।
इश्क का रंग और भी गुलजार हो जाता है,
जब दो शायरों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।
To Join Telegram Channel Click Here
Nice Blog Theme.... ;) Nice Article Dear Frnd. I have a Tech Blog in Tamil. My all Posts Ranked on Googles’s First Page. That is the magic of Content SEO. Search on Google ” SEO friendly post Tamil ” you can my Blog post First. My Blog Tech Helper Tamil
ReplyDelete